किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए जब किसी ने आपकी शिकायत की हो और फिर आपके किसी अभिभावक (माता-पिता, बड़ा, भाई-बहिन इत्यादि) ने आपसे उत्तर माँगा हो।

मेरे पापा हमेशा मुझे ज्यादा टीवी देखने के लिए डांटते रहते हैं। उनका कहना है कि होमवर्क पूरा करने के बाद ही कुछ देर टीवी देखो। जबकि मैं मेरा फेवरेट कार्टून शो कभी मिस नहीं करता। फिर चाहे होमवर्क पूरा हुआ हो या ना हुआ हो। एक दिन कार्टून शो के समय पापा घर पर थे। मैंने पापा से झूठ बोल दिया कि मैं पड़ोस में रह रहे दोस्त के घर पर पढ़ने जा रहा हूं। वहां पहुंचकर मैंने अपना कार्टून शो देख लिया। दोस्त की मम्मी ने मेरी शिकायत पापा से कर दी। फिर क्या था पापा ने मुझे झूठ बोलने और टीवी देखने, दोनों बातों को लेकर खूब डांटा। साथ ही वादा भी करवाया कि मैं आज के बाद कभी झूठ ना बोलूं। पापा की बात मुझे माननी पड़ी। अब मैंने झूठ बोलना बंद कर दिया है और अब मैं कार्टून शो भी नहीं देखता।


1